120+ Best Life Quotes in Hindi On the Journey of Life

Are you searching for Life Quotes in Hindi?

जीवन के उतार-चढ़ावों को नेविगेट करें और हिंदी में प्रेरणादायक जीवन उद्धरणों के साथ अपनी आत्मा को ऊपर उठाएं!

केवल आत्मविश्वास होना चाहिए जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।

आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असली रूप को न पहचान पाना है और इसे केवल आत्मज्ञान प्राप्त कर के ही ठीक किया जा सकता है।

एक दिन आप भी कामयाबी हासिल करके माहिर बंजाएंगे। आप वह होंगे जो दूसरों को प्रोत्साहित करेंगे। हम हमेशा के लिए बच्चे नहीं रह सकते।

समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है, समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है!

जिंदगी तब खूबसूरत हो जाती है, जब यह पता चलता है कि लोग आपसे मिलकर कितने खुश हैं।

Life Quotes in Hindi

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ

लोगों की सुने इतनी फुर्सत कहां हमारी खुद की जिंदगी हमसे मुंह फुलाए बैठी है..!!

जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं।

ज़िंदगी मे कुछ लोगो के अहसान कभी मत भूलना, माँ, बाप और गुरु इनको कभी दुख मत देना।

सबसे बेहतर बनने के लिए आपको खराब से खराब हालात से लड़ना पड़ता है

जैसे ही भय आपके करीब आए, उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये।

मैंने सीखा… कि प्रेरणा एक ताकत की तरह नहीं होती है, न ही शक्तिशाली बाते है और न ही ये हमें प्रयास करने में मदत करती है, बल्कि यह एक ऐसी चिंगारी है जो धीरे-धीरे और चुपचाप और हर समय हमारे अंदर जलती रहती है

बुरे लोगो से घृणा न करे, क्योंकि में अक्सर कुछ अच्छा तजुर्बा दे जाते है!

जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, अपनों के बिना सूनी ही लगती है।

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का, एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का जिंदगी जीनी है तो इसे हंसकर ही जीना होगा।

हर वह इंसान धनवान है जिसकी जुबान पर राधा राधा नाम है..!!

ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं

एक समय आता है, जब कामयाबी आपके ज़िंदगी के दरवाज़े पर दस्तक देती है। या तो आप दरवाज़ा नही खोलते, या फिर आप वह समय नही पहचान पाते।

कभी हारने का इरादा हो तो उन लोगो को याद कर लेना जिन्होने कहा था तुमसे नहीं होगा !

व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।

लोग वही कहने जा रहे हैं जो वे कहना चाहते हैं और वही सोचते हैं जो वो सोचना चाहते हैं, और मैं उनका विचार नहीं बदल सकता।

सोच सकारात्मक हो, तो जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाती है।

आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की, फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी ये वाली शायरी भेजकर बताइए कि आप जिंदगी की जिम्मेदारियां समझने लगे हैं।

जीवन को केवल पीछे की तरफ देखकर समझा जा सकता है, लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए।

ज़िंदगी सबको मौका देती है, किसी की ज़िंदगी संवार देती है, किसी की ज़िंदगी बिखेर देती है।

जीने का सबसे बड़ा गौरव कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठने में है।

मैं सफलता की प्रार्थना नहीं करती हूं, मैं विश्वास के लिए कहती हूं।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने धीरे चलते हैं ज़रूरी ये है की आप रुके नहीं।

ज़िंदगी में सफल वहीं हो पाता हैं, जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता हैं!

दुनिया इतनी मतलबी न होती, तो जिंदगी बड़ी खूबसूरत होती।

हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं ये जीवन की सच्चाई है, दिल की बात साझा कीजिए, आपके करीबी को अच्छा लगेगा।

राहे मुश्किल भरी हों या हों आसान हंसते रहो हमेशा ना हो कभी परेशान..!!

जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी यह है की आप खुश रहे, बस यही मायने रखता हैं।

ज़िंदगी मे किसी को इतनी अहमियत मत दो की वो आपकी अहमियत तक समझे न।

काम शुरू करने का तरीका यह है कि बात करना छोड़ दें और काम करना शुरू कर दें।

अज्ञानी व्यक्ति वह प्रश्न पूछते हैं जिनका उत्तर समझदार व्यक्तियों द्वारा एक हजार वर्षों पहले दे दिया गया होता है।

ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत बात ये महसूस करना है की हम है भले ही दर्द में हैं लेकिन हैं।

जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती, उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

जिंदगी से प्यार करो, तो खूबसूरत हो जाती है, खुशियों का इंतजार करो, तो बदसूरत हो जाती है।

ये ना पूछो,कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,जिसे ये जिंदगी सब देती है ये तो है ही, जिनको जिंदगी सब कुछ देती है, उन्हें भी कुछ न कुछ शिकायत रहती ही है।

जीवन मर्यादाओं से चलता ह मर्यादा ही इंसान के जीवन को सुचारू बनाती है..!!

अपनी ख़राब आदतों पर विजयी हासिल करने से ज्यादा आनंद इस जीवन में और कुछ नही होता।

सोच अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि नज़र का तो इलाज है पर नजरिये का नहीं।

मूर्ख व्यक्ति की समृद्धता से समझदार व्यक्ति का दुर्भाग्य कहीं अधिक अच्छा होता है।

सांस लेना कोई नही भूलता सब याद रखते है क्युकी यही जीवन का रहस्य है।

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं, बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

जिंदगी की यही खूबसूरती है कि यह हर रोज नए-नए रंग दिखाती है।

जिंदगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है, वह हार जाता है, जब ठान लेता है, वह जीत जाता है ये तो सच ही है, आपकी ये बात सभी को अच्छी लगेगी।

सुना है शरीर में सबसे पवित्स्था न हृदय होता है बस वही रहते हैं आप..!!

जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है की कौन से पुल को पार करें और कौन से पुल को नष्ट करें।

कोई फैसला सोच समझकर लेना, फैसले का तुम्हारे भविष्य पर क्या असर होगा, यह भी सोच लेना।

अपने सपनों की उड़ान किसी और से पूछ कर मत भरो

आप अपनी मुस्कान को गुमा नहीं बैठे हैं, यह तो आपकी नाक के ठीक नीचे है। आप भूल गए कि वह यहां थी।

इस जीवन में मैं पूरी तरह से इंसान हूं: महसूस करना, देना, लेना, हंसना, खोना, मिलना, नाचना, प्यार करना, इंसान बनना। ये सारी चीज़े इंसान के जीवन का एक अहम हिस्सा है।

मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद, जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा!

जो जिंदगी को हंसकर जीते हैं, उनकी दुनिया अक्सर खूबसूरत हो जाती है।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें,जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा

जिनके पास बहुत सारे विकल्प होते है ऐसे लोग अपने संकल्प नहीं निभा पाते हैं..!!

जिन्दगी की सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि आप नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है।

जीवन की कला यह जानना है कि कैसे थोड़ा आनंद लेना है और बहुत कुछ सहना है।

ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना, गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना।

जिद्दी बनना सीखो क्योंकि कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता।

हमेशा तर्क करने वाला दिमाग सिर्फ धार वाले चाकू की तरह है जो प्रयोग करने वाले के हाथ से ही खून निकाल देता है।

कभी भी मुस्कुराना बंद न करें, भले ही आप दुखी हों, हो सकता हैं की आपकी मुस्कुराहट दूसरो की खुशी का कारण हो।

जिंदगी बहुत छोटी है, इसे नफरत देकर नहीं, प्यार देकर गुजारेंगे, तो खूबसूरत हो जाएगी।

जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए सच है ख्वाहिशें न हों तो जिंदगी कितनी आसान होगी।

इंसान की जैसी सोच होती है वह लोगों को वैसे ही जज करता है..!!

सुखी जीवन बनाने के लिए बहुत कम चीजों की आवश्यकता होती है यह सब आपके भीतर है, आपके सोचने के तरीके में है।

ज़िंदगी मे हज़ार लोग मिलेंगे, पर जो सच मे तुम्हारा हो, बस वही तुम्हारे साथ रहेंगे।

आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीने में बर्बाद न करें।

प्रेम ही है जो बेंच के दोनों किनारों पर जगह खाली होने पर भी दो लोगों को बीच में खींच लाती है

पूरा जीवन एक फिल्म देखने जैसा है बस फर्क सिर्फ इतना है की इसमें आप खुद ही इस फिल्म के हीरो या हीरोइन हो आपको कोई कुछ नही बताएगा आपको खुद ही अपनी मंज़िल को चुनना है और हासिल करना है।

दीवारें मेरे संग रोती रही, और लोग समझे कि मकान कच्चा है!

जिस दिन ज्यादा सोचना बंद कर देंगे, उसी दिन जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी।

कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया, नाराज हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से ही मैं रूठ गया!

कोई भी काम ठंडे दिमाग से करो क्योंकि शांत रहना ही विजेताओं को बाकियों से अलग करता है..!!

अच्छे दोस्त, अच्छी किताबें और एक गहरी अंतरात्मा यह आदर्श जीवन है।

किस्मत की लकीरें खुद बना लो, ज़िंदगी बहुत बड़ी है, इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो।

यदि जीवन का अनुमान लगाया जा सकता, तो यह जीवन जीवन नहीं रह जाएगा, और बिना स्वाद का हो जायेगा।

आप किसी व्यक्ति को धोखा देते हैं तो आप अपने आपको भी धोखा देते हैं।

वो मुश्किल दौर ही होता है जो इंसान को मज़बूत बना देता है ताकी वो हीरे की तरह चमक सके

अपनी जिंदगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ, क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है!

बस खुश रहना सीख लीजिए, जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाएगी।

यदि आप अपने जीवन से प्यार करते हैं, तो जीवन आपको वापस प्यार करेगा।

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती, जिंदगी हर पल उदास नहीं होती जिंदगी हमेशा उदासी का नाम नहीं होती है, इसमें तो खुशियां भी लाखों होती हैं।

जीवन में चाहे कितनी भी दुविधा आए अगर आपको विश्वास है कि ईश्वर आपके साथ है तो इस चिंतन से चिंता धीरे-धीरे घटती है..!!

हर किसी के लिये नही, बल्कि सपने के लिये जियो। ज़िंदगी मे सफलता का अमृत पीना है, तो पहले असफलता का विष भी पियो।

यदि आप जीवन में आपके पास जो है उसे देखें, तो आपके पास हमेशा अधिक होगा। यदि आप जीवन में जो नहीं है उसे देखें, तो आपके पास कभी भी पर्याप्त नहीं होगा।

आपके आसपास के लोगों में से कोई भी जब आपके मानदंडों पर खरा न उतरे तो मान लीजिए कि अपने मानदंडों को फिर से परख लेने का समय आ गया है।

अपने अतीत से ये सीखना ज़रूरी है की ये न सोचना कीआज आपने जितनी मेहनत की है उससे आपको क्या मिलेगा बल्कि ये सोचिए की आज आपने जितनी मेहनत की है उससे आप आने वाले कल में क्या बन सकते हो

खुशी वो नहीं है जो दिखती है, खुशी वो है जो महसूस होती है! जिंदगी एक खूबसूरत जाल है, जितना सकारात्मक रहोगे उतनी सुलझती जाएगी।

पीड़ा देने वाला कितना भी बलवान क्यों न हो, लेकिन ईश्वर की कृपा-दृष्टि से बलवान कभी नहीं हो सकता..!!

जब हम अपने जीवन से संतुष्ट रहते है तभी उसे ख़ुशी से जी सकते है।

छोटी छोटी चीज़ों मे ख़ुशी ढूँढना सीखो, ज़िंदगी के कठिन समय मे भी मुस्कुराना सीखो।

यदि आप अपने लक्ष्यों को हास्यास्पद रूप से ऊंचा रखते हैं और आप असफल भी हो जाते है, तो आपकी हार किसी की सफलता से ऊपर असफल होगी।

आशावादी होने में क्या कष्ट है? रो तो कभी भी सकते हैं।

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते, कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है!

यदि आपका कोई सपना है, तो वहां बैठे मत रहिए। यह विश्वास करने का साहस जुटाएं कि आप सफल हो सकते हैं और इसे वास्तविकता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

जिनका दिल, चेहरे से ज्यादा खूबसूरत होता है, उनके लिए जिंदगी बेहद आसान होती है।

छोटी सी है जिंदगी हंस के जियो, भुला के सारे ग़म दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो पेरेंट्स से आपने यही तो सीखा था, उनसे कहिए कि आप पूरी जिंदगी यही सोच रखेंगे और मानेंगे।

जिंदगी के इस खेल में वही पास होंगे जो जिंदगी को हर मुश्किल में खुलकर जिया करेंगे..!!

जीवन जीने की सभी कला एक अच्छा झूलना है जिसमें जाने और धारण करने की क्षमता है।

आँखे बन्द कर चैन से सोना चाहते है, पर सो नही पाते है, ज़िंदगी जीते हुए, ज़िंदगी जीने का सलीक़ा सोचते है।

जिस दिन आपका काम आपके मूड से ज्यादा जरूरी हो जायेगा उस दिन आपकी सफलता निश्चित हो जायेगी.

अपनी पिछली गलतियों और असफलताओं के बारे में चिंतित नहीं रहें क्योंकि यह आपके मस्तिष्क को संताप, पश्चाताप और अवसाद से भर देगा। इनको भविष्य में नहीं दोहराएं।

जब चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं, तो याद रखें कि हर चुनौती हर मुसीबत में अवसर और विकास के बीज आपके लिए एक मौका होता हैं।

अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो, यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी!

सादगी से जीने वालों के लिए यह जिंदगी एक खूबसूरत तोहफा बन जाती है।

अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा पेरेंट्स इस शायरी से समझ जाएंगे कि आपको जिंदगी के उतार चढ़ाव समझ आ चुके हैं।

जिंदगी में उन्हें कभी मत भूलना जो तुम्हें तब जानते थे जब तुम कुछ भी नहीं थे..!!

जिन्दगी की गुणवत्ता , काम और दोस्तों और परिवार के बीच एक सही खुशनुमा संतुलन खोजने के बारे में है।

जितना वक़्त हम किसी के साथ बिताते है, उतना ज्यादा हम उसको जान जाते है। पर ज़िंदगी का तो यही उसूल है, कोई साथ रहता है तो कोई तन्हा छोड़ जाते है।

आप अपने जीवन में जब तक कमाओ, जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.

अपने मित्र में मुझे अपनी एक और अस्मिता दिखाई देती है।

जब हम एक जगह छोड़ते हैं तो हम अपने जीवन की कुछ यादें पीछे छोड़ देते हैं, हम चले जाते हैं, भले ही मन वहीं रहता हैं। और हममें ऐसी यादें होती हैं जिन्हें हम वहां वापस जाकर ही दोबारा पा सकते हैं।

जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है, तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार!

यह जिंदगी हर दिन आपको एक खूबसूरत तोहफा देती है जिसे कल कहते हैं।

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है, इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है पेरेंट्स के लिए ही है ये शायरी।

मजाक बना लो अभी जब तक गमों की रात है सबको औकात दिखाएंगे बस कुछ दिनों की बात है..!!

गलत मनोभाव जीवन में एक मात्र विकलांगता होती है।

जो आपके सबसे करीब होता है, वही आपको सबसे ज्यादा दुःख देने का सोचता है।

आपको केवल एक ही बार जिंदगी मिलती है, किंतु यदि आप इसे सही तरीके से जीते हैं तो यह एक बार ही पर्याप्त है।

यदि आप आराम की ज़िंदगी चाहते हैं तो आपको कुछ परेशानी तो उठानी ही होगी।

प्रत्येक नया दिन आपके जीवन की डायरी का एक खाली पन्ना है। डायरी को मुमकिन सबसे अच्छी कहानी में बदलने में ही सफलता का रहस्य है।

हुनर तो हर एक में है साहेब, बस किसी का छिप जाता है और किसी का छप जाता है!

I hope you like these Life Quotes in Hindi’. Thanks for visiting us. share on WhatsApp status, Facebook, Instagram, and other social media platforms. Keep smiling and be happy.

Scroll to Top