Are you searching for Beti Papa quotes in Hindi? Celebrate the love and strength of fathers with heartwarming Papa quotes in Hindi!
Our collection overflows with emotional messages that the unique bond between a father and child. Find the perfect quote in Hind.
पापा ने ही सिखलाया, मुश्किलों से न घबराकर, मुश्किलों को आसान बनाकर, जीवन जीना क्या होता है।
लड़की के लिए पिता साथी के समान होते हैं।
सपने तो मेरे ही थे पर उनको पूरा करने का रास्ता, कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा..!!
अपने कपडे फटे ही सही लेकिन अपनी औलाद के हर ख्वाहिश को पूरा करता है।
पिता के बिना जिंदगी वीरान है, सफर तन्हा और राह सुनसान है। वही मेरी जमीं वही आसमान है, वही खुदा वही मेरा भगवान है।
Beti Papa Quotes in Hindi
अगर माँ धरती है, तो पिता गगन है और मैं उस गगन का परिंदा हूँ।
मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धुप में। मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे, मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले। तुम सफर में हर दम साथ रहे, तभी मुझको मंजिल मिली हैप्पी फादर्स डे
पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं, मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती हैं।
जब भी करवट बदलती हूँ, एक कान से बह जाती है, विलाप करती हुई कोई पंक्ति, हृदय फिर से व्याकुल हो उठता है, किसी जलाई हुई स्त्री के पिता समान।
उस वक्त एक बाप की हर तमन्ना पूरी हो जाती है, जब बेटी ससुराल से मायके हंसते हुए आती है..!!
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं, मगर जब भी आपकी याद आती है, आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
सही दोस्त की पहचान करवाने वाले मेरे पापा,मुझे मुझ से अच्छा समझने वाले मेरे पापा, मेरी पसंद को अपना कहने वाले मेरे पापा, इसी तरह से मेरे साथ रहना, मेरे पापा।
सितम कैसा करम कैसा वफ़ा कैसी जफ़ा कैसी, अगर किस्मत में जलना है दुआ कैसी दवा कैसी।
मेरे अभिमान हैं मेरे पिता, उनके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता एक पापा ही का प्यार है जो कभी कम नहीं होता..!!
ऊपर वाले का करम होता है, जिस पर बाप का साया होता है।
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास, गालों पर आपके हाथों की वह थपकी, दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
मन की बात जो पल में जान ले, आंखों से जो हर बात पढ़ ले। दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।
शादी से पहले जो साथ साथी बन कर पिता देता है, शादी के बाद बह साथी पति हो जाता है.
जिंदगी की हर राह लगती है आसान, जब पापा आप मेरे साथ होते हो, जिंदगी खुशियों से भर जाती है, जब पापा आप मेरे साथ होते हो।
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते हैं, सब कहते हैं, सच कहते हैं, लेकिन मैं हूँ अपने पापा की बेटी..!!
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा, अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा
मेरी पहचान आप हैं, मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
पापा आपकी गुड़िया रानी, दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है, मगर जब भी आपकी याद आती है, आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।
जब बात साथी की हो,तो दुनिया से लड़ सकती है, अगर बात पिता की मान की हो, वो लड़की है कुछ भी कर सकती है।
जिस कदम पर मैं डगमगाया, हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया, पूरे जहाँ की खुशियां दे दी जिसने मुझे, वो प्यारे पापा है मेरे..!!
उसकी हर ख्वाहिश पूरी होती है, पिता जिसके साथ होते है।
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान, जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
चाहे हो कितना भी कठिन रास्ता, शहर हो कि कितना भी अनजान, पापा तुमने कभी अपनी गुड़िया को, अनजानों में तन्हा नहीं रहने दिया।
लड़की का साथी हो ऐसा, पिता की अच्छाइयों के समान हो जैसा।
मेरी एक छोटी सी ख़ुशी के लिए भी सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा..!!
पिता अपने सपने बच्चों के आँखों में देखता है, इसीलिए उसे पूरा करने के लिए भरी धूप में भी काम करता है।
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
क्यों पापा, छोड़ दिया मुझे तन्हा, अब कौन कहेगा मुझे गुड़िया, क्यों हो गए सदा के लिए दूर, यादों के सिवा अब रहा क्या बचा।
पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी, बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान में।
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है..!!
पिता ज़िंदगी कि धूप में वृक्ष की छाँव है।
अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम, जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर, मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति। आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर, करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
मेरे पापा मेरे लिए सबसे खास हैं, जो अपनेपन का पाठ सिखाते हैं, मेरी नफरत को प्यार में बदल देते हैं, हमेशा बस प्यार की बात वो बताते हैं।
जीवन भर हर परिस्थिति में एक लड़की मेरे, बेटे की साथी बनकर कंधा से कंधा मिलाकर चले, यही दुआ करता वर्तमान पिता।
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे क्यों न हो पर वो छाया हमेशा ठंडी देता है..!!
बच्चों को मंज़िल मिले, इसीलिए पिता हमेशा सफर में साथ चलते है।
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में, अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं, बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर, शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।
जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
जब परेशानियों को सुलझा नहीं पाती, तब पापा की याद है मुझे बहुत आती, फिर याद आती है पापा की कही बात, कि परेशानियों से डरना है बुरी बात।
पिता के अनुरुप हो साथी हर लड़की मन से चाहती है, पर एसे न होते पिया सबके जैसा वो सपना सजाती है, अगर साथी ही होना हो तो मन से उसके ही हो जाओं, पर पिता की प्रीत बिटियाँ से एक नया पाठ सिखाती है।
ये बात हमेशा याद रखो कि पिता भी माँ की तरह सम्मान योग्य है, क्योंकि तुम्हें दुनियां में सिर्फ तुम्हारी माँ नहीं लायी..!!
मतलबी इस दुनिया में बस पिता ही बेमतलब का प्यार करता है।
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा, जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा, ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा, मेरे होंठों की हर मुस्कान पर, दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।
पिता के लिए प्यार की पहली पहचान होती है बेटी, पिता के हर ख्वाबों को पूरा करती है उसकी बेटी, पिता के दिल के दर्द की दवा होती है उसकी बेटी, इसीलिए, तो पिता के दिल का टुकड़ा होती है बेटी।
क्या यार, क्या यार की यारी, पिता का प्यार है सब पर भारी।
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ, पर अच्छी तरह जीने के लिए अपने शिक्षक का..!!
पिता के प्यार से बढ़कर दुनिया में और कोई दौलत नहीं है।
पिता वह आसमां है, जिनका साया दुख में भी छाया देता है, और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है, जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस, असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता, दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा, वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
जब तकलीफों का तूफान उठता है, पापा आप मुझे बहुत याद आते हो, पापा आप मेरे वह अनोखे जादूगर हो, जो तकलीफों को गायब कर जाते हो।
वो ‘लड़की’ थी इस बात का ‘पिता’ ने कभी गुरुर नहीं जाने दिया, वो एक लड़की है इस बात का अहसास ‘साथी’ जाने नहीं दे रहा।
कभी किसी चीज़ की कमी नहीं हुई, जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है, किसी और चीज़ की जरूरत ही महसूस नहीं हुई..!!
पिता वो लोहार है, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया, बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया, वही पापा छिपकर जताते थे प्यार, जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत, आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं, पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद, अगर पापा ने न दिया होता साथ उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार, जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।
जब भी दर्द हुआ, बिना बताए ना जाने, पापा को कैसे पता चल गया, उनके प्यार के दो शब्दों ने, सारे दर्द को दूर कर दिया।
एक लड़की का पिता से बेहतर साथी कोई नहीं होता ।
दिन रात, खून पसीना बहाके, मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले, मेरी तकदीर बनाने वाले, खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है..!!
पिता घर का सबसे मजबूत नींव होता है
- Also visit: Miss You Maa Quotes in Hindi
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश, पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना, तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा, जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार, तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।
जब भी मुझे पापा ने गोद में लिया, मेरे दिल को बड़ा सुकून मिला, जब-जब मेरे सपनों को उड़ान मिली, पापा के दिल को तभी सुकून मिला।
लड़की ढूंढती है एक साथी जो उसे उसके पिता सा महसूस करवाये। लाड करें ,समझाये ,बुरे लोगों से दूर कहीं महफूज़ छुपाये।
जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा हैं, वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी..!!
पिता से ही है नाम मेरा, है पिता रब मेरा।
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत, आज उसी पर प्यार आता है, काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट, तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
पापा ने मुझे सिखाया बेटी बेटों के बराबर है होती, बेटी पढ़ लिखकर बेटों से कभी कम नहीं होती, इसीलिए, तो आज बेटी पिता पर भार नहीं होती।
क्या मिला है उसको वो प्यार अपने साथी से ,जो मिलता था पिता से।
एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है..!!
मेरी पहचान आप से है, मेरी जमीं और मेरा आसमान आप से है।
रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।
Heart Touching Papa Quotes in Hindi
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।
इस जग में आपसा प्यारा, दूसरा नहीं जग में हमारा, हर पल मेरा साथ निभाते, हमारे लिए कुछ भी कर जाते।
जान, जान ए मन , जान ए बहार , गुलबदन और अनगिनत नामों से पुकारा करता है साथी मेरा , फ़ीका पड़ जाता है सब पिता के एक ‘बेटा’ शब्द के आगे!
एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं..!!
दुनिया के लिए होंगे अमीर दूसरे, मेरे लिए तो मेरे पापा हि अमीर हैं।
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान।
मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।
मेरे पापा ने ही बनाई मेरी पहचान, इनसे ही मिला मुझे एक खास नाम, हर मुश्किल में साथ हमेशा पापा रहे, इसलिए मेरे पापा ही हैं मेरी पहचान।
पिता और साथी के बीच के चुनाव में, बेटी ने चुना अपने पिता का सम्मान और उनके संस्कार को , और दाव पर लगा दिया अपने प्यार को।
एक पिता ही अपने बच्चों को हर मुश्किल से लड़ना सिखाता है..!!
पापा मेरे गुस्से वाले जरुर है पर दिल के बहुत साफ़ हैं।
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में, मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।
- Also visit: Good Night Quotes in Hindi
जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।
मैं अपने पापा की गुड़िया रानी, मैं हूं बड़ी दिल की अभिमानी, मैं पापा की दिल की रानी, मैं नहीं करती कभी मनमानी।
उसके बाहों के घेरे में सुकून ढूँढते वक्त, मुझसे पूछा उसने- ‘हद्द से ज्यादा प्रेम किससे है?’, मेरे दिल ने ‘पिता’ का ही नाम लिया।
माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं – एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते..!!
मैने उनका हाँथ थामना चाहा चलते-चलते फ़िर देखा पहले से ही मेरे पापा ने मेरा हाँथ थाम रखा था।
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
कहीं नाजुक उंगलियां न चटक जाए, इस डर से पापा गोद नहीं लेते थे, पर आज मेरी उंगलियों को थाम, हर राह में मेरा साथ देते हैं।
पापा और बेटी में एक बात समान होती है, दोनों को अपनी गुड़िया बहुत प्यारी होती है।
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हैं, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरा साया बनकर चले हैं मेरे साथ, मेरे पापा..!!
मेरी बिदाई के समय सबसे ज्यादा वो रोयेगा, मेरे दिल के करीब है वो, जब मैं जाऊंगी तो टूट के बिखर जायेगा।
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।
एग्जाम टाइम में पापा का साथ है टेंशन फ्री टैबलेट, नहीं लेना पड़ता साथ कोई मोबाइल कोई टैबलेट।
उस वक्त एक पिता की सारी तमन्नाएं पूरी हो जाती हैं, जब एक लड़की अपने ससुराल से हंसते हुए मायके आती है।
पिता का गुस्सा, गुस्सा नहीं बल्कि उनके दिल में छुपा ढेर सारा उनका प्यार होता है..!!
तुम्हारे हर सुख दुख में साथ रहून्गा, जितना मुझे तुमने दिया उससे कई गुना मैं तुमको दून्गा।
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।
किसने कहा मेरी बेटी को मोटी रानी, मेरी बेटी तो है मेरे दिल की रानी, कसरत करके हो जाएगी दुबली रानी, फिर कौन कहेगा मेरी बेटी को मोटी रानी।
पिता अपनी बेटी से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं क्योंकि बेटी, पिता को राजा मानती हैं और खुद को प्रिंसेस।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..!!
पापा आप सूरज की तरह हो, जिसके न होने से केवल अंधेरा नज़र आता है।
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।
रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी।
I hope you like these ‘Beti Papa Quotes in Hindi’. Thanks for visiting us. share on WhatsApp status, Facebook, Instagram, and other social media platforms. Keep smiling and be happy.