120+ Best Mahadev Quotes Mahadev Ke Vachan

Embrace the wisdom and power of Lord Shiva with our best collection of Mahadev quotes.

Delve into the depths of Hinduism and discover profound sayings that will.

मेरी हर दुआ कबूल हो गयीजब से महादेव की कृपा मुझ पर हो गयी..!!

भोले तेरी भक्ति की अनोखी छाया है, आया हूं जबसे आपकी शरण में खुद को हर दुख से दूर पाया है..

समस्या, कांटा बन चुभे; महादेव, सहनशक्ति का फूल देते हैं।

आसान नहीं है नीलकंठ हो जाना विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना।

हर रात का आखिरी ख्याल, और हर सुबह की पहली सोच हो तुम।

Mahadev Quotes

ओम नमः शिवाय जपना ही मेरी पूंजी है इनकी भक्ति के गीत गाओ यही मोक्ष की कुंजी है

शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं, शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं, शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं, शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

शुभ कार्य ही जिसका शिरोधार्य है ओर धर्म जिसका रक्षक है ऐसे ही कैलाश नाथ हम आपके भक्त है..!!

भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान, जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।

महादेव का नाम वो मंत्र है, जिसे जपते ही मन के द्वार खुलते हैं।

जिसमे तुम नहीं ख्वाहिश मेरी अधूरी है जिस दिन तुम मिल गए महादेव ये जिंदगी मेरी पूरी है।

दिल सच्चा, कर्म अच्छा, बाकी सब महादेव की इच्छा।

किस्मत में क्या लिखा है यह कौन जानता है लेकिन उसकी किस्मत जरूर बदलती है जो महादेव को मानता है..!!

शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया।

सौंप दिया खुद को आपकी चरणों में बाबा अब आप ही मेरे दुखों का निदान कीजिए..!!

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है

मैं तो बस एक हूं फकीर, मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।

हर पल, हर कण में शिव हैं; बस देखने की दृष्टि होनी चाहिए।

मेरे महादेव तुम्हें कहीं और तलाशु भी कैसे जब तुम बसते ही मेरी रूह में हो।

पर वह क्या जाने मै तो मेरे महादेव की लाड़ली हूँ।

कर लो घमंड दिखा लो तेवर पैसों का मेरे महादेव जानते हैं क्या करना है तुम जैसों का..!!

एक पुष्प एक बेलपत्र एक लोटा जल की धार भोला कर दे सबका उद्धार! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

कण कण में जहां शंकर है वही घाट बनारस हो जाऊं वरदान दो तुम में गंगा काशी मैं मोक्ष प्रदायक कहलाऊं.!!

महाकाल की शक्ति अपरंपार है इसी के प्रभाव से चला ये पूरा संसार है.

महादेव का अनुभव करने के लिए अपने आप में समा जाओ।

मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद । पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद।

बड़ा थका हारा हूं अपनी गोद में सुला ले बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले।

लोग कहते है पैसा रखो, बुरे वक़्त में काम आएगा, हम कहते है महादेव पर यकीन रखो, बुरा वक़्त ही नही आएगा।

अजीब है तेरी दुनिया के लोग महादेव जिसको जितना इज्जत दो वह उतना ही दुख देता है..!!

तन की जाने मन की जाने जाने चित की चोरी उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

अपने भक्तों पर जिन का उपकार महान है ऐसे ही त्रिनेत्र धारी महादेव है.!

शिव की उपासना करने से मन में सभी दुखों से मुक्ति मिलती है।

केदार की घाटी और मौसम सुहाना दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना

तेरी बनाई दुनिया में मुझे तुझसा कोई मिला ही नहीं मेरे महादेव।

थामें रहो ‘महादेव’ का हाथ, मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ।

भोले बाबा आपसे जो प्यार है कभी किसी ने ना था आपने तो मेरी कमियों को नजरंदाज करके मुझे गले लगाया है..!!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचा मैं तो भस्मधारी हूं भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

सुकून की तलाश नहीं होती दुनियादारी में एक बार माता रगड़ के देखो महादेव की वफादारी में..!

जो महादेव की उपासना करता है, उसे सभी सुख मिलते हैं।

सब का होगा बेड़ा पार, अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार। हर हर महादेव

माना कि संकट बड़ा है लेकिन हमारे साथ भी डमरु वाला खड़ा है।

मुस्कुरा देता हूँ मैं जब लोग धोखा देते है, क्योंकि बहुत अच्छे से जानता हूँ मैं कि साथ तो सिर्फ महादेव ही देते है।

जो भी भक्त इनकी चरण में आकर बम बम भोले गाते हैं बाबा महादेव स्वयं उनके दुख मिटाते हैं..!!

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

वही शून्य है, वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय। ॐ नमः शिवाय

जो महादेव के नाम का जप करता है, उसे सभी सुख प्राप्त होते हैं।

ये सृष्टि है महादेव की यह सृजन उन्होने किया है देव,दानव,मानव सब शिव के है शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!

जिंदगी में एक ऐसा हमसफर खोज रहा हूं उसी के साथ केदारनाथ जाने की सोच रहा हूं।

नहीं पता कौन हूँ मैं और कहाँ मुझे जाना है? महादेव ही मेरी मँजिल और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है।

फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी एक जंग है क्योंकि डमरू वाला अपने संग है..!!

अद्भुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है, समय है, काल है, शिव ही महाकाल है। जय महाकाल

शांति का वो श्रृंगार है क्रोध का वो अंगार है मेरी खुशियों पर महादेव का उपकार है

शिव की महिमा अपरंपार, जिसने भी ठानी, उसकी करी नैया पार।

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं जय महाकाल

जो दिल को अच्छा लगे वो मैं करता हूं, मैं भोले के लिए जीता हूं भोले के लिए मरता हूं।

माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।

हर दुखड़े का हमारे समाधान है…. शिव भक्त होने का यही तो मान है..!!

गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े, अपना किनारा हिल जाये जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

क्रोध में महादेव का शरीर हो जाता है अंगार तब करते है वह सारे असुरों का संहार ..!

भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है, लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.

हमें किसका भय ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है, हम तो भक्त है उसके जो कालो का काल है। || हर हर महादेव||

महादेव की शक्ति की कोई सीमा नहीं, भक्ति में शक्ति है।

तपस्या पार्वती सी इंतजार शिव सा दूरियां जन्मों की, साथ सदियों का।

चले आओ अब महादेव कहाँ गुम हो, कितनी बार कहूँ, मेरे हर दर्द की दवा तुम हो।

भोले बाबा के चरण जिसे प्रेम से निहारे हैं हर दुख दर्द उसके सामने हारे हैं..!!

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

हे भोलेनाथ मै सेवक आपका मेरी प्रार्थना स्वीकार करो इस भवसागर में मेरी नैया पार करो..!

बात यह है रोने को जी चाहता है मसला यह है आंखों में आंसू महादेव आने नहीं देते..!!

शांत करने काली को रुद्र बन गये वरदान देने को दया का समुद्र बन गये

मोह-माया को त्याग कर, महादेव के ध्यान में लीन हो जा।

जब ठोकर खाकर भी ना गिरे तो समझ जाना बाबा ने हाथ पकड़ रखा है।

तुम धन्य हो महादेव, कोडी नही खजाने में, तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने में।

मगन रहो नित भजन में जपो भोले नाम की माला जपते जपते मिल जाएगा भोले डमरू वाला..!!

हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव के फैसले पर यकीन है, वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

परवाह नही मुझे किसी के साथ की जब मुझ पर कृपा हो भोलेनाथ की..!

जो भोले भंडारी और देवों मे एक है। वही देवों के देव महादेव है

महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा

शिव उस शांति का प्रतीक हैं, जो सदा समुद्र की तह में रहती है।

तुम ही मेरी सांस हो तुम ही मेरी आस हो फिर दूर कहां हो आप मुझसे मेरे महादेव तुम हर पल मेरे पास हो।

चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं, बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं।

किस्मत को आपके हवाले छोड़े है बाबा आपके दर पे आके सच्चे दिल से हाथ जोड़े है..!!

तू ही पर्वत तू ही कंकर, तू ही शांत तू ही भयंकर, रण में रूद्र घरों में शंकर। हर हर महादेव

सारा संसार मेरे लिए खिलौना है, महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है!

महादेव के चरणों में वो शक्ति है, जो हर तूफान से लड़ा जा सकता है।

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा तू सब्र रख ए महादेव भक्त अपना वक्त भी आएगा।

उनके पास कुदरत, भूत और देव रहते है, यू ही नहीं उन्हें देवो के देव महादेव कहते है।

आपके चरणो में हमेशा के लिए पड़ा रहूं महादेव बस इतनी सी आरजू पूरी कर दो

शिव की भक्ति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुकून मिलता है जो भी लेता है दिल से भोले का नाम उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

पत्थर पूजे हरी मिले, तो मैं पुजू पहाड़, जब मन में है महादेव, तो मैं काहे लगाऊ पुकार।

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई मैं जब जब भी रोया, मेरे महादेव को खबर हो गई.

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में बैठ कर तो देखो मेरे महादेव के श्री चरणों में..!!

महादेव को चाहने वाला किसी चीज़ की कमी नहीं समझता।

उसकी जिंदगी में बदलाव हो गया जिसे मेरे महादेव से प्यार हो गया।

नाम को गाकर लाखों दिल झूमते हैं, न जाने किस ओर ठिकाना है तेरा मेरे “महादेव” तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं।

तेरे दर पे बाबा हम आ बैठे हैं हारकर कर दो नैया पार मेरे कस्टों को तारकर..!!

तू ही मुनि तू ही ज्ञान तू ही तपस्या तू ही ध्यान है तू ही भविष्य तू ही वर्तमान है

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत जय शिव शंकर! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

बाबा अपने चरणों से मुझे लगाए रखों तेरे सिवा इस दिल को और कोई नहीं भाता है..

मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव।

भोलेनाथ का भजन करो, जीवन की हर परेशानी दूर करो।

ना चाहिए दौलत, ना चाहिए कोई हीरा मन में रहे शिवा और मन रहे फकीरा।

बेहिसाब हसरतें मत पालिये, जो मिला है उसे सम्भालिए।

हर विपदा से लड़ने का हुनर जानते हैं क्योंकि हम किसी और को नहीं सिर्फ महादेव को मानते हैं..!!

काल भी तुम और महाकाल भी तुम लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम शिव भी तुम और सत्य भी तुम! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

सृष्टि के रचयिता और राक्षसों के अंत है आदिशक्ति से प्रिय भक्तों से प्रेम अनंत है ..!

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं , जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं, और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।

महादेव का नाम लो, और सारे जग की चिंता छोड़ दो।

साथ रहकर भी सब पराय है बाबा आप दूर रहकर भी मुझ में समाए है।

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया, महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया।

महादेव आपकी शरण में जब से आए हैं हर पल सुख और आनंदमय प्रेम पाए हैं..!!

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं, दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं, जो भी आता भोले के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

मेरे महादेव की महिमा अनंत है इनके चरणों में सभी सुखी अंत है.

स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल महाकाल का वंदन करते है।

जिसके इर्द-गिर्द महादेव हो, उसे दुनिया की क्या जरूरत हो।

सबके पास कोई ना कोई है बाबा मेरे पास सिर्फ एक तुम ही हो।

महादेव का स्वरूप मेरे रोम रोम में समाया है, क्या धुप, क्या छाया, ये सब उसकी ही माया है।

वो बनेंगे सबका सहारा चलो प्रेम से लगाए महादेव का जयकारा..!!

महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ, ऐसी कोई बात नहीं, तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी, वरना मेरी कोई औकात नहीं जय श्री महाकाल। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

आस में हूं उपवास में हूं मैं तो भोलेनाथ की तलाश में हूं..

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!

आस्था के पथ पर चल कर तो देखो, महादेव सदा साथ हैं।

संसार को माया ने मोह लिया और मुझे मेरे महादेव ने।

महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है, लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है।

सरदर्द भरी इस दुनिया में हमदर्द का काम करते है मेरे महादेव..!!

सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उन शिव जी के चरण में बने उन शिवजी के चरणों की धूल आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला ।

I hope you like these Mahadev Quotes’. Thanks for visiting us. share on WhatsApp status, Facebook, Instagram, and other social media platforms. Keep smiling and be happy.

Scroll to Top