90+ Maa Baap Quotes in Hindi Anmol Heere

Are you searching for Maa Baap Quotes in Hindi?

In Indian culture, Maa (mother) and Baap (father) hold the highest place of respect and love.

Our collection of Maa-Baap quotes in Hindi captures the essence of this sacred bond.

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं, मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

वो शख्स Soorma हैं मगर बाप भी तो है, रोटी खरीद लाया है तलवार बेच कर..!!!

सफर सुहाना करते वो मेरी मां है, और जो हर सफर आसान करते वो मेरे पापा है..!!!

कोई बाप गुस्से में बेटे से कुछ भी बोल दे, पर वो अपने बेटे से बहुत प्यार करता है..!!!

एक अच्छी माँ तो हर एक बेटे के पास होती है, पर एक अच्छा बेटा हर एक माँ के पास नहीं होता!

Maa Baap Quotes in Hindi

माँ के आँचल में कड़ी धुप में भी मुझे मिली छाँव, पिता का हाथ पकड़कर ही चलना सीखे है मेरे पाँव।

पिता के बिना जिंदगी वीरान है, सफर तन्हा और राह सुनसान है। वही मेरी जमीं वही आसमान है, वही खुदा वही मेरा भगवान है।

माँ की ममता और बाप की शान हूँ मैं, जिनकी दुआओं का ही आसरा है मुझको। उनकी हर बात मेरे लिए फ़रमान है, क्योंकि मालूम है उनकी मोहब्बत बेशुमार है।

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

उनकी मुस्कान से सवर जाति है तबियत मेरी, मेरे पापा हसकर मेरी तकलीफ कम कर देते है..!!!

इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी, सेवा करो…माता पिता…..की जनत भी मिलेगी…..!!

हर वक़्त मां के चेहरे पर वो हंसी दिखती है मुझे, जो रूठे को भी हंसा दे वो खूबी दिखती है मुझे, ज़िंदगी भर यूं ही मुस्कुराता रहे मेरी मां का चेहरा , हर वक़्त अपने कलेजे से लगाकर रखती है मुझे।

माॅं’’ एक ऐसी बैंक है जहाॅं आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है और ‘‘पिता’’ एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है!

माँ पापा के लिए शायरी – माँ बाप पर अनमोल वचन खुशियाँ बांटने वाले तो हजारों मिल जाते हैं, पर गम बांटने वाले केवल माँ बाप होते है।

मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धुप में। मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे, मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले। तुम सफर में हर दम साथ रहे, तभी मुझको मंजिल मिली

माँ की दुआ लगती है छांव जैसे, पापा की बातों में सीख जैसे। बिना कहे वो सब समझ जाते हैं, उनकी खामोशी में भी प्यार नजर आते हैं।

फूल कभी बार बार नहीं खिलते…जीवन कभी बार बार नहीं मिलता….मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…..लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…माँ बाप नहीं मिलते !!

लाइफ स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प दिल को छू जाने वाली लाइन्स बर्थडे शायरी

बचपन में जब चोट लगती थी तो मां रो पड़ती थी, तू कलेजे का टुकड़ा है मेरा हर वक्त यही कहती थी।

माँ एक ऐसे बैंक है, जहाँ आप हर भावना और दुःख जमा कर सकते है और “पिता” एक ऐसे क्रेडिट कार्ड है, जिनके पास बैलेंस न होते हुआ भी, सपना पुरे करने की कोशिश करते है !

दुनिया में केवल “पिता” ही एक ऐसा इंसान है, जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा “कामयाब” हो!

पिता हमारी जीत के लिए अपना सब कुछ हार जाता है, और माँ हमारी ख़ुशी के लिए अपनी खुशियाँ भी वार जाती है।

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं, मगर जब भी आपकी याद आती है, में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

रिश्तों की इस किताब में, माँ-बाप का पन्ना सबसे खास, उनके बिना ज़िंदगी लगे बिल्कुल उदास। वो छांव हैं, तपते सूरज में आराम जैसे, माँ की वो एक नजर, और पापा का वो एक नाम जैसे।

ज़िन्दगी में मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता, टूट जाए ख्वाब तो सपना पूरा नहीं होता, ज़िंदगी भर पूजा करना तुम मां बाप की , क्यों की मां बाप से बड़ा भगवान नहीं होता।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

माता और पिता ऐसे होते हैं जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता, लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं!!

मां बाप की आंखों का तारा हूं मैं, मां बाप को सबसे प्यारा हूं मैं, मुझे खोने से डरते हैं क्यों की उनकी जिंदगी का सहारा हूं मैं।

जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना। और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माॅं बाप के पैर जरूर दबा देना।

संसार में कहीं नहीं मिला इनके जैसा प्यार, माँ बाप के चरणों में ही है मेरा सारा संसार।

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

पिता आपका वो आसू है, जो आंख में भर तो आया पर गिरा नही..!!!

मां और पिता परमेश्वर द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान हैं। माता-पिता की कृपा सर्वोपरि है, उनकी आशीर्वाद में ही सफलता मिलती है।

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार, अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

इस दुनिया में मां-बाप से बढ़कर कोई और नहीं होता क्योंकि, मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए अपनी जिंदगी की सारी खुशियां कुर्बान कर देते हैं। परिस्थतियां चाहे जैसी भी हो, लेकिन पेरेट्स अपने बच्चों पर कभी आंच नहीं आने देते हैं।

गलती हर किसी से होती है हर कोई समझदार नहीं होता, ज़िन्दगी भर पूजा करना तुम मां बाप की, क्यों की मां बाप से बड़ा कोई यार नहीं होता।

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते है घर मैं वो लोग, जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता है….!!

माँ बाप से बढ़कर इस दुनिया में कोई भगवान नहीं, जो इनका ऋण चूका सके ऐसा कोई धनवान नहीं।

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास, गालों पर आपके हाथों की वह थपकी, दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

मां की गोद सबसे सुरक्षित स्थान है, और पिता का साया सबसे शांतिदायक। माता-पिता का प्यार असीम और निस्वार्थ होता है, उसकी कीमत कुछ भी नहीं लगा सकता।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

मुझे मौत से इतना डर नही लगता, जितना मां, बाप, के बिना इस दुनियां में जीने से लगता है..!!!

दुनिया के हर पेरेट्स का सिर्फ एक ही सपना होता है कि उनके बच्चे सफलता के नए आयामों को छुएं और निरंतर प्रगति करें। बच्चे की तरक्की के लिए पेरेट्स अपनी ख्वाहिशों की परवाह किए बिना अपनी पूरी जिंदगी त्याग और बलिदान देते हैं।

तुम कहते हो करूँ पश्चताप, कि जीवन के प्रति रहा आकर्षित , अनगिनत वासनाओं से आसक्ति की , मन के पीछे भागा , कभी तन के पीछे भागा , कभी कम की चिंता तो कभी धन की भक्ति की। करूँ पश्चाताप कि शक्ति के पीछे रहा आसक्त …और पढ़ें

गलतियाँ तो सब करते है पर माफ़ कोई नहीं करता, वो माँ बाप ही है जो हमारी हर गलती को माफ़ कर देते है।

माॅ… की ममता और पिता… की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही है बाप अमीर हो चाहे गरीब औलाद के लिए बादशाह ही होता है।

मन की बात जो पल में जान ले, आंखों से जो हर बात पढ़ ले। दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।

माँ की ममता और पिता की कठोरता से ही बच्चे का व्यक्तित्व गढ़ता है। माता-पिता की आज्ञा पालन करना सबसे बड़ा धर्म है।

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा, गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

वहीं बच्चे अपने मां-बाप का एहसान पूरी जिंदगी भी नहीं चुका सकते, इसलिए हर किसी को अपने पेरेंट्स की इज्जत करनी चाहिए, सम्मान देना चाहिए एवं उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए।

एक समय ऐसा भी आता है….. जब छोटी छोटी बातों पर रो देने वाली लडकी, बड़े बड़े हादसों को चुप होकर सह जाती है। भैया से लड़ के अपनी बात मनवाने वाली लड़की, अब बिन बोले कुछ सबके तानें सुनती जाती है। हमेशा अपनी पसंद का खानऔर पढ़ें

पता नहीं क्या जादू है, मेरी माॅं के पैरों में जितना झुकता हॅू, उतना ही ऊपर जाता हॅू!!

माँ वो बैंक है जिसमें हमारे लिए ममता रुपी धन कभी कम नहीं होता, पिता वो क्रेडिट कार्ड जिसमें खुशियों का बैलेंस कभी ख़तम नहीं होता।

मेरी पहचान आप हैं, मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।

माता-पिता की सेवा करना ईश्वर की सेवा से भी बढ़कर है। माता और पिता से प्यार की सीख मिलती है, जीवन का सबसे बड़ा पाठ।

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

कितनी दूर जाना होता है, पिता से, पिता जैसा होने के लिए..!!!

नोटों से तो बस जरूरते पूरी होती हैं, मजा तो माँ से मांगे एक रूपये के सिक्के में था!!

माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही है….!!

असल में माॅं-बाप को लात मारने की प्रथा औलाद माॅं के पेट से ही शुरू कर देती है, बस फर्क इतना है कि… पेट में…

माँ बाप पर अनमोल वचन दुनिया में प्यार जताने वाले तो लाखों मिल जाएंगे, पर मां बाप जैसा प्यार करने वाला कोई नहीं मिलेगा।

बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

माँ के आँचल में शांति मिली, बाप की बाहों में ज़िंदगी सही।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

पांव जलने लगे जब जिंदगी की राहों पर, आपको हथेलियां याद आई होंगी अपने पापा की..!!!

मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार “मिलता है.. इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है…!

बूढ़े माॅं बाप की आँखें घर का वैभव देखकर नहीं पारिवारिक एकता देखकर खुश होती है!!

माँ पापा के लिए शायरी – माँ बाप पर अनमोल वचन माँ बाप के सिवा कोई नहीं होता हमारा अपना, यही दुनिया का कड़वा सच है बाकी सब है सपना।

सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान, जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

माँ की दुआओं का असर देखा, बाप की कड़ी महनत का फल चखा। माँ की दुआओं की छाँव सदा साथ रहे, पापा के बलिदान का ज़िक्र हर वक्त रहे।

Also visit: Mahadev Quotes

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।

बोझ कितना भी हो, कभी उफ नही करता, कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है.!!!!

तूने जब धरती पर पहली सांस ली तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे, माता-पिता जब अंतिम सांस ले तब तू उनके पास रहना!!

नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको दर्द कभी न देना उन हस्तियों को ऊपर वाले ने माॅ-बाप बनाया जिनको!!

जहाँ माँ की सेवा करने से मिलती है जन्नत, तो पिता की सेवा से पूरी होती है हर मन्नत।

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

माँ की ममता से दुनिया महकती है,,पापा की छाव में ज़िंदगी सकती है। मां-पापा के प्यार में हर खुशी समाई, मैं कहता हूँ दिल से “मैं प्यार करता हूँ तुम दोनों से

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

पापा कहते है बेटा आसू आए तो खुद ही पोछना, लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेगे..!!!

जिस घर में माता पिता दोनों होते हैं उस घर को स्वर्ग कहते हैं!!

फूल कभी दोबारा नहीं खिलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते है लोग हजारों… पर हजारों गलतियाॅं माफ करने वाले माॅ-बाप नहीं मिलते!

हे भगवान बस इतना काबिल बनाना मुझे कि जिसने बचपन में मुझे हाथ पकड़कर चलना सिखाया उन माँ बाप के बुढ़ापे में मैं उनका सहारा बनूँ जिसने अपनी खुशियां त्याग कर मुझे खुशियां दी, उन माँ बाप को मैं दुनिया की सारी खुशियां दे सकूँ।

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

Also visit: Saree Quotes in Hindi

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

तुम दोनों के लिए मेरा प्यार बेशुमार, तुम्हारी मोहब्बत से है ज़िंदगी सँवार। मेरा दिल कहता है मुझसे बार-बार, मैं प्यार करता हूँ तुम्हें मेरी प्यारी मां-पापा

जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर, जहां मां बाप की इज्जत खराब हो..!!!

चाहे लाख करो तुम पूजा पाठ और तीर्थ करो हजार मगर माँ – बाप को ठुकराया तो सबकुछ जायेंगा बेकार!!

जिसे माँ बाप का प्रेम मिला है वो सबसे बड़ा धनवान है, माँ बाप के सामने तो खुद हाथ जोड़े खड़ा भगवान है।

अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

माँ के आँचल में सुकून छुपा है, पापा के संग ही जीवन का मकसद जुटा है।

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

घर से दूर रहने पर मां समझ आती है, और नोकरी करने पर पिता..!!!

दुनिया में कई बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने पापा का प्यार और मां का दुलार नहीं मिल पाता है, जो पूरी जिंदगी उनके प्यार को तरसते रहते हैं और ऐसे बच्चों को सही मायने में इसका एहसास होता है कि, किसी भी बच्चे की जिंदगी में पेरेंट्स कितनी अहमियत रखते हैं।

जी आपको खुशियां मिले, सारे दुख आपके लिए न गवारा, आपको दिल… जब मां छोड़कर जाती है, तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता… और जब पिता छोड़कर जाता है, तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता

जितनी माँ बाप की जरुरत हमें बचपन में होती हैं, उतनी ही जरुरत माँ बाप को हमारी बुढ़ापे में होती हैं।

जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं, माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं।

बाप की दौलत नही, साया ही काफी होता है..!!!

वो बच्चे बेहद खुशनसीब होते हैं, जिन्हें अपने मां-पापा का प्यार, स्नेह मिलता है और जो अपने मां के लाड-प्यार और पापा की छत्रसाया में पले-बड़े होते हैं, क्योंकि दुनिया में मां-बाप ही एक ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों की हर छोटी-बड़ी जरूरत का पूरी तरह ख्याल रखते हैं।

हे भगवान! बस इतना काबिल बनाना मुझे की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा, मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ

माँ बाप कड़ी धुप में चलते है फिर भी हमें छाँव देते है, वो कठिन परिश्रम करते है फिर भी हमें आराम देते है।

जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में, अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं, बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर, शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।

इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी, सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

हर उस आवाज का हिसाब रखना है अपने पापा की खातिर, जो कहती है इनके परिवार में कामियाब है ही कौन..!!!

और बच्चों के बिना बताए ही सारी चीजें उपलब्ध करवाते हैं और उसके हर सुख-दुख में साय की तरह साथ खड़े रहते हैं। इसलिए मां-बाप को भगवान का दूसरा रुप माना गया है।

मुझे कोई और जन्‍नत का नहीं पता… क्‍योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्‍नत कहते हैं।

मेरी जिंदगी में खुशियों की जो शोहरत हैं, वो केवल और केवल मेरे माँ बाप की बदौलत हैं।

I hope you like these ‘Maa Baap Quotes in Hindi’. Thanks for visiting us. share on WhatsApp status, Facebook, Instagram, and other social media platforms. Keep smiling and be happy.

Scroll to Top